खतौली 24 मार्च रा0 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से खतौली पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की

खतौली 24 मार्च रा0 कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से खतौली पुलिस ने सख्ती बरतनी शुरू की ! सड़कों से चाट पकौड़ी के ठेले हटवाने के अलावा मार्किट बन्द करने की अपील की ! केवल सब्ज़ी फल किरयाना व मेडिकल स्टोरों को होगी छूट ! पुलिस की सख्ती से बाज़ारों में सन्नाटा पसरना शुरू !